दातवाड़ा, भेराराम चैधरीः श्री विष्णु समाज चेरिटेबल टस्ट (राज.) हुविनहड़गली जिला बल्लारी (करनाटक) श्री चामुण्डा माताजी नमोः।
श्री चामुण्डा माताजी के नवरात्रि जागरण महोत्सव के शुभ अवसर पर श्री विष्णु समाज फूलांे की नगरी हुविनहड़गली के तत्वाधान पर सभी भक्त जनों एवं भाई बन्धुओं को हदय दिल से आमंत्रित किया जाता है कि श्री चामुण्डा माताजी का संरू 2072 रा आसोज सुदी 9 ने बार महा भजन संध्या जागरण व महाप्रशादी रकी गई हैं। चामुण्डा माताजी का महा वरघोड़ा का आयोजन रका गया है इस शुभ अवसर पर सभी भक्तजनों एवं भाई बन्धुओं से नम्र निवेदन है कि आप सहपरिवार व मित्रों बन्धुआंे सहित पधारकर इस महा जागरण कि शोभा बढ़ाने का कष्ट करावे शहर के समुदाय भवन हमपासागर रोड हुविनहड़गली में मरूधर के सुप्रसिद्ध कलाकार जोगभारतीजी एण्ड पार्टी जालोर वाले कि ओर से जागरण की प्रस्तुति दी जाएगी इस जागरण में श्री मां जगदम्बे के भगत श्री नरेंद्र सिंह देवड़ा, कालू रामजी, प्रजापत अमराराम जी चैधरी, सिवलालजी चैधरी, हेमारामजी चैधरी, हड़मानारामजी चैधरी, राजारामजी प्रजापत, बंसीलालजी प्रजापत, राजूभाई देवासी, तेजपालजी राजपुरोहित, भेरूसिंह राजपुरोहित, भरतसिंह भाटी राजपूत, केरारामजी चैधरी आप की सेवा में उपस्थिति रहेंगे।