75 किलो बुंदी के लड्डूओं से तौलकर सीएम भूपेश के जन्‍मदिन को बनाया यादगार

रायपुर, छत्तीसगढ़, नगर संवाददाता : छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर की ओर से सीएम निवास में सोमवार को संक्षिप्त आयोजन रख गया। इस आयोजन में छत्‍तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को उनके जन्मदिन पर 75 किलोग्राम बुंदी के लड्डूओं से तौला गया। साथ ही आमजनों के बीच मुख्यमंत्री बघेल के जन्मदिवस की खुशियां लड्डूओं की मिठास सहित बांटी गई। मुख्‍यमंत्री बघेल के जन्‍मदिवस के इस खास दिन को यादगार बनाया गया।
महापौर एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्‍तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, छत्‍तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, जलविभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग सहित नगर के जनप्रतिनिधि पार्षदों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों ने छत्‍तीसगढ़ के सीएम बघेल को काफी संख्या में सोमवार को मुख्‍यमंत्री निवास पहुंचकर जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दीं।
महापौर एजाज ढेबर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें नगर पालिक निगम एवं समस्त राजधानीवासियों की ओर से अपने मुख्यमंत्रीत्व कार्यकाल के दौरान अनेक शानदार सौगातें नगर निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग छत्‍तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन निरंतरता से देने पर हार्दिक धन्यवाद दिया। साथ ही व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं प्ररेदश शदके नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम मंत्री डाक्‍टर शिवकुमार डहरिया के मार्गदशन में राजधानी शहर रायपुर शीघ्र देश एवं प्रदेश की सबसे सुन्दर विकसित राजधानी स्मार्ट सिटी के रूप में प्रतिष्ठित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here