माधवी अग्निहोत्री होगी अब यातायात प्रभारी और राजेश बंजारे होंगे सिविल लाइन टी आई

छतरपुर, मध्यप्रदेश, राजकुमार शुक्ला: पुलिस कप्तान एस.पी. सचिन शर्मा ने पुलिस व्यवस्था ठीक करने के लिए ओरछा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक माधवी अग्निहोत्री को यातायात छतरपुर का प्रभारी प्रभारी बनाया बही यातायात प्रभारी पुलिस निरीक्षक दिलीप पांडेय को डीएसपी शाखा प्रभारी, डीएसपी शाखा से उप निरीक्षक टीकाराम कुर्मी को बाजना थाना प्रभारी बनाया है बड़ामलहरा से राजेश बंजारे सिविल लाइन थाना प्रभारी जगत पाल सिंह को बड़ा मलहेरा थाना प्रभारी बनाया गया। उप निरीक्षक टीकाराम कुर्मी बहुत ही नेक दिल के इंसान है और कारोना से लोगो को बचाने में अपना बहुत सहयोग दे रहे है और बहुत ही तेज तर्रार है और इनकी तेज तर्रार्ता को देखकर बाजना क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। हम सब बाज़ना क्षेत्र की जनता को इनके आने पर गर्व है और इनके आने पर सबके काम में सुधार होगा। क्षेत्र की जनता इनसे आशा करती है की ये रेत उत्खनन तथा क्राइम पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

WhatsApp Image 2021-05-16 at 10.07.59 PM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here