विधायक-राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बिजावर विधायक ने उठाई मांग

छतरपुर, मध्यप्रदेश, राजकुमार शुक्ला: वर्तमान में फैली महामारी के बीच लोगों को सटीक जानकारी पहुंचाने और हर अव्यवस्था तथा परेशानी से प्रशासन को अवगत कराने की जिम्मेदारी निभा रहे कलमकारो (पत्रकारों) को कोरोना योद्धा का दर्जा दिए जाने की मांग बिजावर विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेजे गए एक पत्र के माध्यम से की गई है।
विधायक बबलू शुक्ला ने कहा कि इस कठिन समय में भी पत्रकार पूरी तन्मयता से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस भीषण विभीषिका उनकी संवेदशीलता और सहदृता किसी से छिपी नहीं है। काम के दौरान कई पत्रकार संक्रमित हो रहे हैं। चूंकि पत्रकार साथ ही समाज के लिए ही काम कर रहे हैं।
इसलिए उन्हें भी कोरोना योद्धा का दर्जा दिया जाना चाहिए। विधायक ने पत्र में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों और उनके सहायकों को को रोना योद्धा का दर्जा देकर कोविड-19 कल्याण योजना में शामिल किए जाने की मांग की है।

WhatsApp Image 2021-05-01 at 7.00.18 PM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here