केरल बना देश के पहला डिजिटल राज्य

तिरुअनंतपुरम। आजादी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने केरल को पूर्ण डिजिटल स्टेट घोषित किया गया है। इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की याद में राज्य सरकार ने एक नए यूथ प्रोग्राम का भी ऐलान किया है।

इस दौरान चांडी ने कहा कि राज्य में 100 फीसदी आबादी के पास मोबाइल है, 75 फीसदी लोग ई-शिक्षित हैं, यहां सबसे ज्यादा डिजिटल बैंकिंग दर और पंचायत स्तर तक ब्रॉडबैंड कनेक्शन है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में ई-डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लागू होने और आधार और बैंक अकाउंट्स को जोड़ने से डिजिटल केरल की मजबूत नींव रखी गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अगले चरण में सभी स्थानीय प्रशासनिक संस्थाओं में वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करेगी और पूर्ण मोबाइल गवर्नेंस को लागू करेगी। राज्य सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे. अब्दुल कलाम के नाम पर एक इनोवेटिव प्रोग्राम को भी लॉन्च किया है। इसके तहत युवाओं को अपने इनोवेटिव आइडियाज को सफल बिजनेस वेंचर में बदलने का मौका मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here