भारतीय जीवन बीमा निगम अहमदाबाद मंडल ने इस 1 सितंबर 2015 को अपनी 59 वर्षगांठ कुछ इस प्रकार मनाई प्रत्येक नसिंग होम में जा कर 1 सितंबर 2015 को जन्में प्रत्येक नवजात शिशु को एक गिफ्ट हैम्पर दिया। और शिशुओं के अच्छे भविष्य की कामनाएँ की। शहर शाखा 11ध्854 के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री एच. के. पांडे, सहायक शाखा प्रबंधक श्री वत्सल वैष्णव, विकास अधिकारी श्री महेंद्र जोशी एवं एडवाइजर श्रीमती वैशाली पंडया ने सोला रोड़ स्थित हिना नसिंग होम में जा कर डाॅक्टर श्री जयेश पटेल एवं डाॅक्टर श्रीमती हिना बेन पटेल की उपस्थिति में 4 नवजात शिशुओं को एक सुंदर गिफ्ट हैम्पर प्रदान किया।
महेेंद्र जोशी
अहमदाबाद