हैदराबाद। फेसबुक इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह देश में लघु उद्यमों में निवेश बढ़ा रही है और लघु उद्यमियों का कारोबार बढ़ाने के लिए गतिविधियां संचालित कर रही है। फेसबुक इंडिया के प्रमुख (आर्थिक वृद्धि पहल) रितेश मेहता ने कहा कि फेसबुक पर 1.49 अरब लोग हैं जोकि दुनियाभर में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले अनुमानित तीन अरब लोगों का 50 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि यही वजह है कि लघु उद्यमी यहां नए ग्राहक तलाश रहे हैं, अपने संबंधों को मजबूत कर रहे हैं और बिक्री बढ़ा रहे हैं। भारत में 15 लाख से अधिक लघु उद्यमी ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने के लिए पहले से ही फेसबुक पेज का इस्तेमाल कर रहे हैं।
मेहता ने कहा कि सरकार के डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया विजन की ओर बढ़ने में मदद करते हुए फेसबुक के स्मॉल बिजनेस बूस्ट कार्यक्रम को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि इससे भारतीय उद्यमी ज्ञान, कौशल व प्रौद्योगिकी से लैस हो सकें और देश व विदेश में ग्राहकों से जुड़े रह सकें। फेसबुक के इस कार्यक्रम के समर्थन में तेलंगाना के आईटी मंत्री केटी रामा राव यहां पहले आयोजन की शुरुआत करेंगे।