छतरपुर, मध्यप्रदेश, राजकुमार शुक्ला: कारोना क़ाल के संकट में गरीबों के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया शीलेंद्र सिंह ने अपनी बेतन से लोगो खाने के पैकेट लोगो को दिए और उनका कहना है कि जो लोग इस संकट में गरीबों की मदद कर सकता है वो जरूर करें। अगर आपके पास कोई ऐसा सामान है को आप उपयोग ना करते हो और वो दूसरों के काम आ सकता हो तो आप भी उनकी मदद कर सकते है। जिन लोगों ने दीनदयाल रसोई के द्वारा इस संकट में मदद की हैं शीलेंद्र सिंह ने उन्हें धन्यवाद किया हैं और उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं वैक्सीन लगवाई हैं। संगम सेवालाय के संचालक बिपिन अवस्थी द्वारा दीनदयाल रसोई से खाना जरूरतमंदो तक खाना पहुंच रहा हैं।