दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम रअबे के पटेलपारा में नीलावाया ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच हडमाराम (45) की नक्सलियों ने पत्थर कुचलकर हत्या कर दी। उसके बाद नक्सलियों ने समेली-अरबे मार्ग में तालाब के समीप लाश को फैंक दिया था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।