बिलासपुर, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः ग्रीन सिटी के एक सूने मकान में चोरों ने नगदी समेत सोने व चांदी के नगदी समेत सोने व चांदी के जेवरात पार कर दिए। घटना उस समय हुई जब गृहस्वामी प्रदीप कटकवार अपने परिवार सहित बाहर गए हुए थे। चोरों ने दो तोला सोना और हजारों रूपये के चांदी के जेवर ले भागे। साथ ही अलमारी में रखी नगद राशि भी चोर ले गए। पुलिस ने पीडि़त के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।