खा़द्य विभाग ने जब्त किए अवैध 26 गैस सिलेण्डर

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः लौहनगरी के पुराना भट्टीपारा निवासी नजीर हुसैन के आवास से खाद्य विभाग ने 24 घरेलू सिलेण्डर तथा दो व्यवसायिक गैस सिलेण्डर जब्त किए हैं। एक सिलेण्डर इंडेन कंपनी का है तथा बाकी 25 एचपी कंपनी के हैं। नजीर हुसैन द्वारा काफी समय से अवैध रूप से गैस सिलेण्डरों का भण्डारण एवं वितरण किया जा रहा था। इससे आसपास के इलाके में भीषण दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। अवैध गैस सिलेण्डरों के रखने से नजीर हुसैन पर खाद्य विभाग द्वारा कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here