बिलासपुर, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः डीजल व पेट्रोल आॅटो में ीन से अधिक सवारी बिठाने पर टेªफिक पुलिस टीम ने 30 आॅटो चालकों के लाइसेंस तीन महीने के लिए जब्त कर लिया। सवारी आॅटो चालकों द्वारा मनमानी सवारी लेकर चलने के खिलाफ अभियान शुरू किया गया। ट्रेफिक पुलिस ने बिना हेलमेअ व बिना लाइसेंस के वाहन चालकों पर कार्रवाई की।