रायपुर एयरपोर्ट पर दो किलो सोने के साथ मुंबई का व्यापारी गिरफ्तार

रायपुर, छत्तीसगढ़/मयूर जैनः नोटबंदी के बाद से ही काले धन को खपाने का काम जोरों से चल रहा है। बड़े-बड़े उद्योगपति पुराने नोटों से गोल्ड खरीद कर हेरफेर कर रहे हैं। जिसे रोकने के लिए सरकार ने चैकिंग व्यवस्था बहुत ही चाक-चौबंद कर दी है। शुक्रवार को रायपुर के माना एयरपोर्ट पर मुंबई के रहने वाले एक व्यापारी से पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो किलो सोना जब्त किया है। व्यापारी सोने को मुंबई से लाकर राजधानी रायपुर मे खपाने की फिराक में था। लेकिन सीआईएसएफ के जवानों ने मुंबई में ही सोने को ट्रेस कर लिया था। जिसकी सूचना उन्होंने रायपुर के अधिकारियों को दी। इंडिगो की फ्लाइट से रायपुर आ रहा व्यापारी जैसे ही पहुंचा। अधिकारियों ने तुरंत व्यापारी की चैंकिग की, व्यापारी के पास से करीब दो किलो का सोना बरामद किया गया है। व्यापारी की नाम जगदीश चंद जैन बताया जा रहा है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने जब्त सोने को आयकर विभाग को सौंप दिया है। इन दिनों रायपुर समेत पूरे देश में इसी तरह से सोने की तस्करी चल रही है। बड़े-बड़े व्यापारी सोने को इधर-उधर ठिकाने लगाने के उद्देश्य से कई शहरों में भेज रहे हैं। जिसकी आशंका को देखते हुए सरकार ने भी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। और किसी भी पर भी जरा सा भी शक होने पर पुलिस उसकी चैकिंग कर रही है। खासकर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here