बस्तर, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष सिंहासन प्रसाद गुप्ता को किरन्दुल के भरे बाजार में महिला ने चप्पलों से मारा फिर गाड़ी की चाभी से सीने में वार कर जख्मी कर दिया. घायल उपाध्यक्ष को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुचाया। फिलहाल सिंहासन प्रसाद गुप्ता का इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ हमला करने वाली महिला शिखा ने उपाध्यक्ष पर ही आरोप लगाया की उसे सरे बाजार अश्लील बातें कहीं, गला दबाकर गाड़ी छीनने की कोशिश की गई तो आत्मरक्षा में मैंने जो भी किया खुद को बचाने के लिए किया। अस्पताल में एडमिट किरन्दुल बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष सिंहासन प्रसाद गुप्ता ने बताया की उनके कपड़े की दुकान से 2013 में शिखा ने 11 हजार रुपए के कपड़े लिए थे। उधार के पैसे मांगने पर महिला ने सरे बाजार उनकी पहले तो चप्पलों से पिटाई की फिर चाभियों से सीने पर हमला कर दिया, जिससे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। मारपीट करने वाली आरोपी महिला शिखा ने उलटे मंडल उपाध्यक्ष पर ही आरोप मढ़ते हुए कहा कि उपाध्यक्ष के साथ उनका कोई लेना देना नही है।