अलवर पुलिस ने गांवों में दबिश देकर 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

अलवर, राजस्थान/नगर संवाददाताः अलवर जिले के टपूकड़ा थाना पुलिस ने क्यूआरटी टीम और कई थानों की पुलिस के साथ मिलकर क्षेत्र के तमाम गांवों में दबिश देकर बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिसमें तीन हजार के एक इनामी बदमाश सहित 4 लोगों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया। पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के निभाड़ी और नाखनौल गांव में दबिश देकर निभाड़ी से कुख्यात गौ तश्कर अक्तर पुत्र पलटू को गिरफ्तार किया। पुलिस को अक्तर की सालों से तलाश थी। अक्तर पर गौ तश्करी के तीन मामले टपूकड़ा थाने में दर्ज हैं. इसके अलावा कई अन्य मामलों का पूछताछ में खुलासा होने की सम्भावना है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने निभाड़ी से ही हाकम पुत्र ढीलू को जमीन मामले में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया। हाकम ने अपनी जमीन पर बैंक में रहन रखकर उसका दूसरे को 2015 में बयनामा कर 4 लाख 40 हजार रुपए लिये. ये मामला थाने में दर्ज हुआ, जिसमें पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस ने नाखनौल से जमशेद पुत्र चांदमल को गौ तश्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। जमशेद पर 2015 में 29 गायों की तश्करी का मामला दर्ज था। कई थानों की पुलिस को देख क्षेत्र के बदमाशों में भय व्याप्त रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here