जांजगीर-चंपा, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाकों में सार्वजानिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत ख़राब चावल मिलने से लोग परेशान हैं. लोग विरोध करने तक के लिए तैयार हैं. पीडीएस के तहत ख़राब चावल की शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण पीडीएस का बहिष्कार कर राशन की दुकान का घेराव करने की बात कह रहे है. ग्रामीणों के मुताबिक पिछले चार महीने से सड़ा हुआ चावल बांटा जा रहा है, जो इंसानो के खाने के लायक नहीं है. ग्रामीणों का आरोप है कि पीडीएस का चावल खाकर लोग बीमार हो रहे हैं. ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर जल्द पीडीएस व्यवस्था को नहीं सुधारा गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन की होगी.