किशोरी का शव मिला पंखे में लटका हुआ

गाजियाबाद, युपी/नगर संवाददाताः एनसीआर में गाजियाबाद जिले के सिहानी क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर में गुरूवार को एक किशोरी का शव पंखे से लटका मिला। घटना के बाद से कोचिंग सेंटर का ट्यूटर लापता है। पुलिस के अनुसार किशोरी का परिवार मूलरूप से गोरखपुर का रहने वाला है व अभी नूरनगर, सिहानी में यह किशोरी परिवार के साथ रहती थी। वह घर के पास ही मेरठ खरखौदा निवासी टीचर के यहां टयूशन पढती थी। गुरूवार सुबह भी वह साढे छह बजे टयूशन पढने गई थी। लगभग आठ बजे किशोरी की लाश कोचिंग सेंटर में पंखे से लटकी मिली। उधर छात्रा के परिवार वालों ने टयूटर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here