अक्षय पात्र फाउण्डेशन के सभी कर्मचारियों ने ली यातायात नियमों के पालन की शपथ
मथुरा/यूपीः इरफान सैफीः अक्षय पात्र फाउण्डेशन वृन्दावन द्वारा यातायात प्रशिक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा, शैलेश पाण्डेय जी ने कहा कि यातायात नियमों की सही जानाकरी एवं उनके पालन से ही सड़क दुर्घनाओं से बचा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने संस्था में कार्यरत सभी व्यक्तियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलायी।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक यातायात देवेश कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय वर्मा, एआरटीओ मनोज वर्मा, सीओ सदर प्रवीण मलिक, सीओ यातायात, धर्मेंन्द्र सिंह चौहान, मुकेश शर्मा समाजसेवी, प्रधानाचार्य बाटी एवं अक्षय पात्र वृन्दावन के ऑपरेशन हेड सुरेश्वर दास जी ने दीप प्रज्जवलित कर एवं श्री राधा वृन्दावन चंद्र के चित्रपट पर माल्यार्पण कर किया।
सहायक क्षेत्रिय परिवाहन अधिकारी मनोज वर्मा जी ने समस्त कर्मचारियों को यातायात नियमों के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया। इसके अतिरिक्त उन्होंने वाहन चालकों को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य का नियमित चेकअप कराने की भी सलाह दी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री देवेश कुमार शर्मा जी ने मथुरा जनपद में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के विषय में सभी को अवगत कराते हुए, यातायात नियमों के पालन हेतु वाहन चालकों को प्रोत्साहित किया।
अक्षय पात्र द्वारा संचालित अभय प्रशिक्षण केन्द्र बाटी के विद्यार्थियों ने हिन्दी एवं अंग्रेजी में यातायात नियमों के बारे मेे जानकारी प्रदान की एवं ज्ञान दीदी वन्दना के मार्गदर्शन में यातायात के नियमों के पालन हेतु लघु नक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की।
अक्षय पात्र फाउण्डेशन वृन्दावन के ऑपरेशन हेड श्री सुरेश्वर दास ने कहा कि संस्था के सभी कर्मचारियों का दायित्व है कि वह यातायात नियमों का, जिम्मेदारी के साथ पालन करें। उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर सभी वाहन चालकों एवं कर्मचारियों का चिकित्सकों के माध्यम से उनके स्वाथ्य का परिक्षण कराते रहते हैं।
कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किसा। इस अवसर पर जैंत थाना प्रभारी श्री अरूण पवार जी, वृन्दावन यातायात इंचार्ज श्री रवि भूषण जी, अमित झा जी, राजीव रावत जी, उमाशंकर उपाध्याय, विष्णु सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।