पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और जिला खेल कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार की अध्यक्षता में 68वे योगा खेलों का आयोजन —–

रिपोर्टर -संजय पुरी जिला-पठानकोटपंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और जिला खेल कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार की अध्यक्षता में 68वे योगा खेलों का आयोजन एवलन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठानकोट में  चल रहे 68वें अंतर जिला प्रदेश स्तरीय योगा खेल मुकाबले के अंतिम दिन हिंदू कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन एवं समाज सेवी सतीश महेंद्रू मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए जिन्होंने रिबन काटकर खेल प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन के मुकाबले का उद्घाटन किया , जबकि खत्री सभा पठानकोट के अध्यक्ष रोमी वडैहरा, पठानकोट विकास मंच के अध्यक्ष नरेंद्र काला, सेंट. थॉमस स्कूल की प्रिंसिपल रोमिला चांद, प्रिंसिपल मंजीत मल्, कराटे एसोसिएशन जिला पठानकोट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भजन  दास, सीएस लायलपुरी विशेष रूप से उपस्थित थे  जिनका जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और जिला खेल कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार की ओर से गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया ।  आज की प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ग के रिधमिक मुकाबले में जिला फाजिल्का प्रथम, जिला लुधियाना द्वितीय तथा जिला पटियाला तृतीय स्थान पर रहा। अंडर-19 आर्टिस्टिक में जिला लुधियाना ने पहला, जिला फाजिल्का ने दूसरा और जिला गुरदासपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।  अंडर-19 वर्ग के ग्रुप मुकाबले में जिला लुधियाना ने पहला स्थान, जिला पटियाला ने दूसरा स्थान, जिला फाजिल्का ने तीसरा स्थान हासिल किया।इससे अंडर-19 वर्ग में जिला लुधियाना ओवरऑल चैंपियन बन गया। इस अवसर पर  इंचार्ज, कुलविंदर सिंह, हरसिमरनजीत सिंह, संजीव शर्मा, बृजराज ,पूजा पठानिया ,हरीश कुमार ,प्रवीण बाला ,मृदु भाषिनी, रितेश कुमार ,नीरज पराशर,  अमृतपाल कौर संदीप कुमार, रजनी पठानिया, संदीप कुमार ,समरपाल सिंह रजनीश कुमारी शिखा देवी , सुलक्षणा देवी इत्यादि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here