वार्ड नंबर 16 में वार्ड इंचार्ज राहुल वैक्टर ने पौधे लगाए

संगरूर, पंजाब/प्रिंस शर्माः शहर के वार्ड नंबर 16 अकाली भाजपा सरकार की आरे से वार्ड के रूके विकास कार्य को तेजी से निपटाने के लिए पिछले दिन राहुल वैक्टर को कमान सौंप दी गई। उसी रफ्तार को बढ़ाते हुए बीजेपी के सचिव राहुल वैक्टर की ओर से वार्ड वासियों के सहयोग से वार्ड के कार्य को गतिशील करते हुए अपना कार्य शुरू कर दिया है। लेकिन अब आगे राहुल वैक्टर ने वार्ड नंबर 16 में पौधे लगाकर जल्द ही वार्ड को साफ सुथरा बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि हमें विधायक इकबाल सिंह झूंदा की ओर से हर संभव मदद मिल रही है। हम वार्ड को साफ सुथरा बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। इस अवसर पर गुरमित सिंह अभी, सुरजीत गोगना, अशोक वर्मा विक्की शर्मा, राजू शर्मा, अवतार सिंह जंसल साहिल जिंदल, राकेश शाही, विनी वर्मा, सिकंदर, व अन्य वार्ड वासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here