भीषण गर्मी, तेज धूप से जन-जीवन प्रभावित

चुरू, राजस्थान/पंकज यतिः चुरू जिले के क्षेत्र में तेज धुप व भीषण गर्मी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। तथा लोगो को तेज धूप का सामना करना पड़ता है। वहीं एक नजारा चुरू जिले के बीदासर कस्बें में गर्मी के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगो का घरो से निकलना मानो मुश्किल सा हो गया है। सुबह 10 बजे से ही तेज धूप शुरू हो जाती हैं जिसके कारण लोग अपने दैनिक आवश्कता का सामान लेकर जल्द ही अपने घरो की ओर चल देते है। कस्बें में बढती गर्मी को देखते हुए कस्बें वासियो ने जगह-जगह पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी कर राखी हैं ताकि राहगीरों को पीने के लिए पानी मिल सके। चुरू जिले का तापमान 49.1 डिग्री दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here