एक बार फिर से सिख दंगों के जिन्न ने कांग्रेस का पार्टी का पकड़ लिया पीछा

चंडीगढ़/नगर संवाददाताः पंजाब चुनाव नज़दीक आते ही एक बार फिर से सिख दंगों के जिन्न ने कांग्रेस का पार्टी का पीछा पकड़ लिया है. इसी को ध्यान में रखते हुए चुवानों से पहले ही 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने अकाल तख्त से माफी मांगने की बात कही है. आने वाले पंजाब चुनाव को देखते हुए ये एक अहम बयान माना जा रहा है. खबरों के मुताबिक खुद पर लगे आरोपों की सफाई देने के लिए टाइटलर ने श्री अकाल तख्त साहिब को पत्र लिखकर मिलने की मांग की है. साथ ही पेश हो कर अपनी सफाई और माफी मांगने के लिए निवेदन भी किया है. जगदीश टाइटलर की पेशकश पर सिखों की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था अकाल तख्त की प्रतिक्रिया का अब भी इंतजार है. जगदीश टाइटलर पर आरोप है कि 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दंगाइयों की भीड़ की अगुवाई टाइटलर ने की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here