नई दिल्ली/नगर संवाददाताः कांग्रेस ने अपने ‘लोकतंत्र बताओं मार्च’ के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जंतर मंतर पर रैली के दौरान केंद्र पर तीखे हमले किए. सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस पार्टी को कमजोर समझने की भूल न करे और हम जीते जी उनके खतरनाक इरादे पूरा नहीं होने देंगे. सोनिया ने कहा कि मोदी ने देश में लोकतंत्र की हत्या की है. इसके साथ ही सोनिया ने कहा, “हमें बदनाम करने और डराने की ये जितनी भी कोशिश कर लें, हम डरने वाले और झुकने वाले नहीं हैं.” सोनिया ने कहा कि उन्हें जिंदगी ने संघर्ष सिखाया है और लोकतंत्र को नष्ट नहीं होने देंगे. इससे पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी मोदी सरकार पर तीखे हमले किए