ग्वालियर,एमपी/ शैलेष कुमार गौड: एसपी श्री मिश्रा ने बताया उन्हे पता चला था कि एक बदमाश औटोमैटिक हथियार लेकर शहर मे घूम रहा है। और किसी बड़ी वारदात को अजांम देना चाहता है इस सूचना के बाद बाद शहर भर में चेकिग अभियान शुरू किया गया मंगलवार की देर रात गोल पहाडिया पुलिस चौकी पर सीएसपी दीपक भार्गव और टीआई राजकुमार शर्मा चेकिंग करवा रहे थे इसी दौरान हवलदार जितेन्द्र जाट व महबूब ने बाईक युवक को रोका तो उसने भागने की कोशिश की । लेकिन पुलिस की घेराबन्दी को तोडकर वह भाग नही पाया पुलिसकर्मिया ने उसके बेग की तलाशी ली तो उसमे सेमी आँटोमेटिक लोडेड कार्बाइन मिली साथ ही 10 राऊन्ड भी मिले है । पुछताछ में इस युवक ने अपना नाम हरी उर्फ हरीसिंह पुत्र रामनाथ गुर्जर निवासी ग्राम भारस आंतरी बताया हरीसिंह ने बताया कि 10 साल पहले उसने ये कार्बाइन खरीदी थी उसे कार्बाइन बेचने वाले ने बताया था कि रेलवे फोर्स आरपीएफ या जीआरपी के जवान से इसे लूटा या चोरी कीया गया था । इसके बाद पुलिस ने इसकी तलाश शुरू कर दी है। जिससे ये कार्बाइन खरीदी गई थी वैसे हरीसिंह ने पुलिस को बताया है कि उसके पिता की हत्या का बदला लेने के लिये 7O हजार रूपय मे काबाईन खरीदी थी । अब कार्बाइन पर लिखे नम्बर के आधार पर पता किया जा रहा है कि इसे कहाँ से लाया गया था ।