ग्वालियर, एमपी/जशुभाई पटेलः ग्वालियर में आयकर विभाग की टीम द्वारा 4 सर्राफा कारोबारियों के ठिकानों पर 7 करोड़ से ज्यादा कमाई को जब्त किया है। इनमें टोपी बाजार में एपी ज्वैलर्स डीडवाना ओली में न्यू नयनतारा और सर्राफा बाजार में समृद्धि ज्वैलर्स, जेवर ज्वैलर्स, गुलाबचंद सर्राफ और डबरा में अनाज कारोबारी संतोष के यहां सर्वे की कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान टैक्स चोरी पकड़े जाने से अन्य कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।