ग्वालियर, एमपी/ शैलेष कुमार गौडः शनिवार की सुबह शिवपुरी पुलिस को बडी सफलता मिली है । पिछले कुछ समय से शिवपुरी एसपी मो. युसुफ कुरैशी की टीम आतंक का पर्याय बन चुके चन्दन गडरिया व उसके गिरोह के सदस्यो पर नजर बनाये हुये थी ।शनिवार को पुलिस ने चन्दन गडरिया को करई के जंगलो में घेर लिया । पुलिस मुठभेड मे तीस हजार का इनामी चन्दन गडरिया ढेर हो गया । आतंक का पर्याय बनते जा रहे चन्दन गडरिया को लगातार शिवपुरी के पुलिस कप्तान मो. युसुफ कुरैशी की एडी मुहीम की कमान सम्हालने के बाद लगातार किये प्रयासो से सबसे बडी और शानदार सफलता चन्दन गडरिया का खात्मा कर अर्जित की है।