मयूर जैन, रायपुर/छत्तीसगढ़ः रायपुर दोगुने का झांसा देकर चिटफंड कंपनी द्वारा लाखों रुपए ऐठने का मामला सामने आया है। राजेन्द्र नगर पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर जांच के बाद कंपनी के तीन लोगों के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार धमतरी भखारा निवासी सत्यनारायण निषाद और कुछ अन्य लोगों ने लालपुर स्थित यूवर लाइट कॉन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की थी। मामले में पुलिस ने जांच के बाद आज कंपनी के डायरेक्टर विपुल कुमार डे, एजेंट ललीत कुमार साहू और राजेश अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राजेन्द्र नगर पुलिस ने बताया कि कंपनी ने स्कीमों के तहत अधिक लाभ देने का झांसा देकर पीडि़तों से 2 लाख 8 हजार 5 सौ रुपए का निवेश कर लिया। वहीं, रकम लौटाने के समय कंपनी के कर्मचारी ऑफिस बंद कर फरार हो गया। पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई।