कवर्धा, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः राम नगर निवासी हेमंत खत्री ने उप पुलिस अधीक्षक के समक्ष मामले की शिकायत की है कि एक व्यक्ति ने अपने आप को एसबीआई के मुंबई हैड आॅफिस का कर्मचारी बताकर एटीएम रिनुअल कराने के नाम पर एटीएम कार्ड का नंबर और कार्ड के पीछे अंकित नं. की जानकारी मांगी। प्रार्थी ने उक्त जानकारी व्यक्ति को दे दी। जब उसने अपना एटीएम चैक किया तो पता चला कि उसके खाते से 1लाख 1 हजार रू0 निकाल लिया गया था। श्री खत्री ने जल्द ही पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।