कवर्धा, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः ग्राम नेऊर निवासी भगऊ सिंह अपनी पत्नी और दो पुत्र के साथ बाइक पर छिंदीटोला में कार्यक्रम में गए हुए थे। वापसी के समई कुई, नेऊर मार्ग में मोटरसाइकिल समेत पत्नी व बच्चों सहित गिर गए। इससे भगऊ और उनके तीन साल के बेटे को गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने उन्हें उपचार के लिए कुई के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। इस मार्ग में सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।