जांजगीर, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः एक किसान ने अपने धान की फसल काटने के बाद बचे पैरा के खंूठ में आग लगा दी। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आग पूरे खेत में फैल गई और चल रहे तेज हवा के झोंकों से आग जंगल तक फैल गई। आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि पुलिस की दमकल गाडि़यों का सहारा लेना पड़ा। तीन टैंकर पानी डालने के बाद आग को काबू पाया गया।