जांजगीर, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः ग्राम सजनी में अत्यंत गरीबी में दिन गुजार रहे कुम्हार परिवार के पांच सदस्यों की मौत के कारणों का प्रशासन अभी तक नहीं पता लगा सका है। इधर डाॅक्टरों की टीम ने स्पष्ट अभिमत नहीं दिया है। इससे डाॅक्टरों की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठरहा है। आखिर ऐसी क्या वजह है डाॅक्टर भी मौत के मामलो का कारण नहीं बता पा रहे हैं? फिलहाल बिसरा रिपोर्ट को रायपुर स्थित फोरेंसिक लैब भेजा गया है।