पड़ोसी द्वारा पिटाई पर मजदूर मरा

हैलकंडी, असम/नगर संवाददाताः हैलकंडी जिले में एक चाय बागान के मजदूर की पड़ोसी द्वारा पिटाई के दौरान हुई हत्या से क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। घटना में राम चरण तांती ने जबरूल इस्लाम से 800/- रूपये उधार लिए थे। तांती उस रमक को लौटाने में असमर्थ था इसलिए जबरूल ने उसकी बेरहमी से पिटाई की जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में प्रदर्शन होने लगे और लोग जबर की गिरफ्तार की मांग पुलिस से करने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here