सीएम नीतीश कुमार ने कुल 1107 करोड़ रुपए की लागत से 139 योजनाओं का उद्घाटन, कार्यारंभ और शिलान्यास किया।

रिपोर्ट पवन झा आजाद बिहार राज्य अंतर्गत मधुबनी जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रविवार 12 जनवरी/ 2024 को कुल 1107 करोड़ रुपए की लागत से 139 योजनाओं का उद्घाटन, कार्यारंभ, और शिलान्यास किया है। रविवार को सीएम ने सबसे पहले फुलपरास अनुमंडल के खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी में शहीद रामफल मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।साथ ही कुछ सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र सहित जीविका दीदी के उत्कृष्ट कार्य का निरीक्षण किया गया। सीएम नीतीश कुमार ने 18 दिव्यांग लाभुकों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का वितरण किया।छह बच्चों को प्रायोजन योजना के तहत प्रमाण पत्र दिया। वहीं कड़ी ठंड को देखते हुए 30 लाभुकों को कंबल दिया गया है। बिहार झारखंड क्राइम7 न्यूज आपको बताए कि झंझारपुर में प्रस्तावित मधुबनी जिले अंतर्गत पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल, मधुबनी एवं राजनगर की 21.34 किलोमीटर लंबा जिसकी कुल लागत प्राक्कलित राशि 569 करोड़ और 18 लाख रुपए की विस्तारीकरण कार्य का मुख्यमंत्री बिहार ने शिलान्यास फीता काटकर किया है। बिहार के प्रतिष्ठित है मिथिला के इस जिले में प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री नीतीश मिश्र, लेशी सिंह, झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, सीएम के प्रधान सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार, इस प्रक्षेत्र के डीआईजी स्वप्ना गौतम मेश्राम, मधुबनी डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेन्द्र कुमार आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here