घोघरडीहा थाना पुलिस ने औचक छापेमारी में 216 लीटर नेपाली शराब बरामद की।

रिपोर्ट पवन कुमार झा आजाद बिहार अंतर्गत मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाने की पुलिस ने औचक छापेमारी कर क्षेत्र के बेलहा गांव और किसनीपट्टी के बीच पीपल वृक्ष के नीचे से कुल 216 लीटर अवैध नेपाली देशी शराब बरामद की है। बदमाश छुपाकर शराब को कही खपाने के प्रयास में था। इस आशय की पुष्टि थानाध्यक्ष सर्वेश झा ने लोकतंत्र और जनता राष्ट्रीय दैनिक ने की है। बिहार पुलिस मुख्यालय व एसपी मधुबनी के निर्देशानुसार लगातार छापेमारी,धर पकड़ से क्षेत्र में शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।प्रति कार्टून में 20 लीटर शराब शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here