फुलपरास अनुमंडल में आज रविवार को 76 वां गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय उत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया।

रिपोर्ट पवन कुमार झा आजाद बिहार अंतर्गत मधुबनी जिले अंतर्गत फुलपरास अनुमंडल में आज रविवार को 76 वां गणतंत्र परंपरागत हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाए जाने की सूचना है। हमारा बिहार नेटवर्क,, भारत सूर्खियां राष्ट्रीय दैनिक व ज़ुल्म से जंग राष्ट्रीय अखबार बताए कि जिले के इस फुलपरास अनुमंडल में आज रविवार, 26 जनवरी 2025 को अभिषेक कुमार ने अनुमंडल कार्यालय में, एसडीपीओ फुलपरास ने अपने आवासीय कार्यालय में, थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने थाना कार्यालय में, सर्वेश झा थानाध्यक्ष ने घोघरडीहा थाना कार्यालय में, शर्मिला कुमारी, प्रमुख ने घोघरडीहा प्रखंड कार्यालय में, राजधर यादव ने ब्रह्मपुर उत्तरी पंचायत के ग्राम कचहरी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराए। मौके पर हजारों की संख्या में गणमान्य लोग आदि उपस्थित थे। जबकि मौके पर मौजूद नागरिकों को गणतंत्र दिवस समारोह के सुअवसर पर मिष्ठान भी वितरित किया गया। चलते चलते आपको बताते चलें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आपस में शुभकामनाओं के आदान-प्रदान का सिलसिला जारी रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here