असम में निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक कोरोना संक्रमित

गुवाहाटी, असम, नगर संवाददाता: असम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग के एक केंद्रीय पर्यवेक्षक जोरहाट पहुंचे। यहां उनकी कोरोना जांच कराई गई। जांच में उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जोरहाट के उपायुक्त रोशनी अपरानजी कोरटी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक मंजीत सिंह बरार के जिले में पहुंचने के बाद मंगलवार को उनकी जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और वह अपने एक दोस्त के यहां आइसोलेट हैं। एक चिकित्सकीय दल उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है। कोरटी ने कहा कि आयोग द्वारा एक नए पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर दी गई है, जो पश्चिम बंगाल से जोरहाट शाम तक पहुंच जाएंगे। जोरहाट जिले में चुनाव के पहले चरण में 27 मार्च को मतदान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here