गुवाहाटी/नगर संवाददाता : अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। असम सरकार ने घोषणा की कि वह 6 महीने के भीतर राज्यभर में 55,000 खाली पदों को भरेगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत कदम उठाने और 6 महीने के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।
बयान में कहा गया है कि असम सरकार जल्द ही विभिन्न श्रेणियों के 55,000 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगी, जिसमें शिक्षक भी शामिल हैं, जो(ए पद) राज्य के विभिन्न विभागों में खाली पड़े हैं।