भोपाल, राजकुमार शुक्ला : चौरसिया के.पी. फाउंडेशन के द्वारा कोरोना महामारी के इस भीषण दौर मैं छतरपुर जिले के राजनगर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 52 गांव में 7225 जरूरतमंद गरीब असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरण की गई एवं 50 गांव का संपूर्ण सैनिटाइजेशन मार्क्स मेडिकल किट एवं इन जिलों में छतरपुर पन्ना सतना बैतूल में विशेष कर पुलिस फोर्स को मार्क्स वितरित किए गए। चौरसिया केपी फाउंडेशन के द्वारा ’मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कॉल जैसी महामारी बीमारी में कोरोना किट इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया। बैतूल जिले के अंतर्गत भीमपुर ब्लॉक मैं आने वाले 37 गांव में 5000 जरूरतमंद आदिवासी परिवारों को के.पी. फाउंडेशन के द्वारा खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई’ ‘गौरतलब है कि, कोरोना महामारी के दौरान चौरसिया के.पी. फाउंडेशन नई दिल्ली असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आकर इस संकट के समय में गरीबों और जरूरतमंदों की बढ-चढ़ कर मदद की है चौरसिया के.पी.फाउंडेशन नई दिल्ली कोरोना काल मे गरीब असहाय जरूरत मंद लोगो को हुई मदद ग़ार साबित हुई।