ग्राम पाटन की महिलाओं ने बाजना थाना प्रभारी को हटाने को सौंपा ज्ञापन

छतरपूर, भोपाल, राजकुमार शुक्ला : प्रदेश शासन के निर्देश पर मंगलवार की सुबह जनसुनवाई का आयोजन किया गया अधिकारियों ने समस्याएं सुनी समस्याएं सुनने के बाद संबंधित विभाग को आवेदन भेजते हुए जल्दी निराकरण के निर्देश दिए लेकिन समस्याओं का निदान अभी तक नहीं हुआ ग्राम पाटन तहसील बिजावर से करीब 3 वर्ष पूर्व जनका आदिवासी की इमला खेरा के अजय सिंह ठाकुर के साथ भाग कर शादी की थी फिर 3 वर्ष बाद जनका आदिवासी की वापसी ग्राम पाटन हुई तब ग्राम पाटन सरपंच ने अपनी चुनावी रंजिश किसी कुशवाहा समाज पर उतारी सालकराम निवासी पाटन पर 3 वर्ष बाद बाजना थाना प्रभारी ने 376, का केस दर्ज़ किया और सेमरा लुहानी गोवर्धन कुशवाहा पर 376 का केस दर्ज किया। सालकराम कुशवाहा कि पत्नी ने बताया कि मेरा पति निर्दोष होकर भी 3 वर्ष बाद 376 के केस में बंद है। पहले पाटन सरपंच ने मेरे पति को बहुत मारा फिर थाने सूचना देकर पुलिस को बुलाया और टीआई टीकाराम कुर्मी और एसआई राजकपूर सिंह बघेल ने इतना मारा की मेरा पति बेहोश हो गया। फिर 4 दिन तक थाने में बंद करके मारपीट करते रहे फिर जेल भेज दिया गया। फिर सालकराम कि पत्नी भाग वाई कुशवाहा को अभी न्याय नहीं मिला थाना प्रभारी का स्थानांतरण नहीं हुआ और ना ही कोई कार्यवाही हुई। सालकराम कुशवाहा की पत्नी ने बताया कि मेरे पति की तबीयत खराब है कोई इलाज़ नहीं मिल रहा है। जो की अभी जेल में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here