कानपुर, यूपी/नगर संवाददाताः प्रदेश में बढ़ती हुई हिंसात्मक गतिविधियों के मद्दे नजर अब पीडि़ता महिला वूमेन हेल्पलाइन 1090 के बाद विकल्पपोर्टल क्राइम अगंेस्टर वूमेन के तहत आॅन लाइन रिपोर्ट दर्ज करा सकेंगी। इसमें महिलाएं थाने जाए बिना घर बैठे शिकायत कर सकेंगी। पुलिस की वेबसाइड ूूूण्नचण्हवअण्पद सर्विसेज विंग के माध्यम से आॅन लाइन कर दी गई है। इस वेबसाइट पर पीडि़त महिला उसका परिचित व प्रत्यक्षदर्शी भी शिकायत करा सकता है।