कानपुर, यूपी/वरिष्ठ नागरिकः डिटर्जेंट कंपनी के एक कर्मचारी की कार से टप्पेबाज बैग व लेपटाॅप ले उड़े। कर्मचारी के साथी ने साहस का परिचय देकर अपनी बाइक से टप्पेबाजों का पीछा कर अपनी जान जोखिम में डालकर टप्पेबाजों को पकड़वाकर माल बरामद करवाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन युवकों और एक महिला सहित चार लोगांे को हिरासत में लिया।