छतरपुर, मध्यप्रदेश, राजकुमार शुक्ला: ग्राम पाटन में वनरक्षक विशाल कुशवाहा लगभग तीन वर्ष से पदस्थ है। वनरक्षक द्वारा जंगली जीव की रक्षा करने के जगह आयदिन शिकार करवा रहे और जंगली जीव पानी पीने नदी में आते तो शिकारी उनका शिकार कर लेते हैं। वनरक्षक जानबूझ के शिकारियों को बढ़ावा दे रहे है। और ग्राम पाटन के सरपंच के संरक्षण में करवा रहे रेत का उत्खनन एवं सागौन के पेड़ की कटाई ग्राम पाटन के प्रधानमंत्री आवास के 130 मकान स्वीकृत हुई जब आवास में लगे सागौन के गेट वनरक्षक द्वारा पैसा लेकर जंगल के सागौन के पेड़ों की करवा दी सफाई इस से हो रहा पर्यावरण का विनाश।