छतरपुर, मध्यप्रदेश, राजकुमार शुक्ला: छतरपुर. ऑक्सीजन सिलेंडर की कलाबाजरी के शक में प्रभात ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर प्रशासन का छापा, एडीएम बीबी गंगेले, नायब तहसीलदार अंजू लोधी और शिवशंकर शुक्ला सहित पुलिस बल मौके पर, बार बार बुलाने पर मालिक के न आने पर ताला तोड़कर बनाया गया पंचनामा, बड़ी संख्या में सिलेंडर बरामद।
Home National Madhya Pradesh कलेक्टर: शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कलाबाज़री के शक...