बड़ामलहरा, राजकुमार शुक्ला। कोरोना कोविड 19 महामारी से नागरिकों के बचाव हेतु घोषित लॉकडाउन का उल्लंघन कर घूमते हुए पाए जाने तथा दुकान खोलकर सामान बेचने वालों से एसडीएम राहुल सिलाडीया डीएम के निर्देशन में कोरोना टोस्क फोर्स सीमित ने 20000 रुपए जुर्माना की राशि वसूल की जानकारी के अनुसार। एसडीएम राहुल सिलाडीया के निर्देशन में तहसीलदार सुनील वाल्मीकि प्रभारी थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित मिश्रा ने पुलिस बल के साथ नगर में पैदल मार्च एवं पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिना काम के बाइक से घूमते हुए 40 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर 20000 जुर्माना राशि वसूल साथ ही एक कपड़ा व्यापारी से दुकान खोलने पर 10000 किराना दुकानदार से पांच 5000 रुपए सहित जुर्माना राशि वसूली। इस समूची कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक उमा प्रसाद लिटोरिया बृजेश अग्निहोत्री पटवारी, होशियार सिंह, छोटू राजा, भारतेंदु चौरसिया, रोहित सोनी, अमित रावत, रतन रजक सोनू खान सहित नगर परिषद राजस्व एवं पुलिस बल मौजूद रहा।