सहारनपुर, उत्त प्रदेश, नगर संवाददाता: जन स्वास्थ्य चेतना समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आज शहर की मलीन बस्ती खाता खेड़ी में रोगी सेवा केंद्र की शुरुआत कीप जिसका उद्धघाटन सहारनपुर सांसद हाजी फजलुरहमान एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम पी सिंह चावला ने संयुक्त रूप से फीता काट कर की संस्था सचिव इंदरपाल सिंह ने बताया कि जन स्वास्थ्य चेतना समिति रजि पिछले 11 वर्षो से स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनहित के कार्य कर रही है जहां जन स्वास्थ्य चेतना समिति द्वारा जिले में अलग अलग स्थानों पर रोगी सेवा केंद्र के माध्यम से मरीजो को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों कि मुफ्त जानकारी दें रहे हैँ, फर्स्ट एड दें रहे हैँ टीबी की मुफ्त दवा डॉट सेंटर के माध्यम से दें रहे है, टीबी रोगियों को खोजने में मदद कर रहे हैँ उसके साथ साथ जन स्वास्थ्य चेतना समिति द्वारा एक एम्बुलेंस की सेवा भी सहारनपुर वासियो को पिछले कई वर्षो से दी जा रही है इसी कडी में आज खाता खेड़ी में रोगियों सेवा केंद्र का शुभारम्भ किया गया है सांसद हाजी फजलुरहमान ने संस्था के कार्यों की सरहाना की एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक ने बताया की इस रोगी सेवा केंद्र पर भी विभाग के टीबी कंट्रोल अधिकारी डा आशीष कुमार की देख रेख में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अशोक पँवार एवं जिला क्षय रोग केंद्र के टी बी हॉउस विजिटर संजय कुमार, अभिषेक यादव द्वारा डॉट सेंटर की शुरुआत भी कर डी गयी है जिसमे संस्था वालंटियर शोएब हसन को टीबी के इलाज की मुफ्त दवा देने हेतू प्रशिक्षित भी कर दिया है
Latest News
भारत ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौता किया पीएम मोदी ने इसे ऐतिहासिक मील का...
रिपोर्टर राज पुरी भारत और यूनाइटेड किंगडम ने एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और एक दोहरे योगदान सम्मेलन को अंतिम रूप दिया है, जो...
महाराष्ट्र राज्य का सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग वास्तव में किसके कल्याण और...
रिपोर्टर निवृत्ती रोकडे हाल ही में एक समाचार मीडिया के माध्यम से वायरल हो गया है और जिसमें अनु.जाति समाज के कल्याण के लिए...
7 दिनों में लूट की हुई चार वारदातें।
रिपोर्टर संजय पुरी लूट करने वाले गिरोह ने सात दिनों में लूट की चौथी वारदात को अंजाम दिया। कोठे मनवाल घर के बाहर पड़ोसी...