सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: यूआरसी आधारशिला संदर्शिका समृद्ध हस्त पुस्तिका हिंदी व गणित प्रिंट रिच मैटेरियल गणित किट से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन समापन हो गया। प्रशिक्षण प्राथमिक स्तर के शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों को दिया गया जिसमें नगर क्षेत्र मैं शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहीस प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग कैमरे कैमरे एवं गूगल मीट के द्वारा सीमेट टीम इलाहाबाद द्वारा किया जा रहा था प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के विषय में फोन द्वारा फीडबैक लिया गया प्रशिक्षण में संदर्भ दाता ईशा जैन मिशन परिणाम के अंतर्गत संचालित गतिविधियों प्रेरणा लक्ष्य प्रेरणा तालिका प्रेरणा सूची समय सारणी हस्त पुस्तिकाओं आदि पर प्रस्तुतीकरण दिया।
डॉ पूजा यादव ने कक्षा कक्ष छवि के अंतर्गत प्रिंट रिच सामग्री चार्ट चित्र चार्ट कविता कहानी गणित चार्ट अवधारणा बोर्ड का परिचय एवं कक्षा शिक्षण में प्रयोग विधि सहज पुस्तिकाएं 123 कक्षा हेतु आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका है। भाषा एवं गणित गणित किट की 11 सामग्री के विषय में बताया। जिससे शिक्षक बच्चों का उपचारात्मक शिक्षण का लक्ष्य पूर्ण कर पाएंगे स संदर्भ दाता फसाहतअली द्वारा आधारशिला संदर्शिका गणित के प्रमुख बिंदुओं पर प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित किया श्रीमती रचना चैहान द्वारा 100 दिन कैंपेन शिक्षा पर कोविड-19 का क्या प्रभाव पड़ा इस पर प्रतिभागियों पर विचार एवं अनुभव साझा किए गए।
स्कूल खुलने के कार्य योजना एवं रणनीति के बिंदुओं पर सविस्तार चर्चा की गई स उप शिक्षा निदेशक ट्रेनिंग राज सिंह यादव बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी संजय भारती डीसी वरुण कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए विद्यालयों में प्रभावी 100 दिन के उपचारात्मक शिक्षण के लिए प्रेरित किया।