जालंधर/नगर संवाददाता : पंजाब के 3 छात्र, जो कनाडा के एक कॉलेज में उच्च शिक्षा के लिए गए थे, उनकी वहां ओंटेरियो प्रांत में एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई। दुर्घटना ओंटेरियो में शुक्रवार देर रात ऑयल हेरिटेज रोड पर हुई।
एक मृतक के परिवार वालों ने यहां बताया कि दुर्घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि 3 छात्र तनवीर सिंहए गुरविंदर और हरप्रीत कौर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों छात्रों की उम्र 20 वर्ष के आसपास थी और वे जालंधर तथा गुरदारसपुर जिले के थे।
तनवीर के पिता भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा इस साल की शुरुआत में कनाडा उच्च शिक्षा पाने के लिए गया था। हरप्रीत कौर और गुरविंदर सिंह अप्रैल में कनाडा गए थे। ओंटेरियो पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।