जालंधर में 3 वर्ष पुराने थ्री व्हीलर्स को नहीं मिल पा रही सीएनजी

जालंधर, पंजाब, नगर संवाददाता : महानगर के सैकड़ों परिवारों के ऊपर रोटी का संकट आन खड़ा हुआ है। 3 वर्ष पुराने थ्री व्हीलर्स सको कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की सप्लाई नहीं मिल पा रही है, जिस वजह से थ्री व्हीलर अपनी रोटी कमाने से वंचित हो रहे हैं। वजह यह है कि 3 वर्ष पुराने फ्री बिल्डर के लिए चालकों से हाइड्रो टेस्ट पास सर्टिफिकेट की मांग की जा रही है और न दिखा पाने की सूरत में सीएनजी देने से इंकार कर दिया जा रहा है।
हैरानीजनक तथ्य यह है कि जिस टेस्ट की पास होने की रिपोर्ट मांगी जा रही है। वह टेस्ट पंजाब में उपलब्ध ही नहीं है। थ्री व्हीलर चालकों के अलावा उन्हें सीएनजी चालित थ्री व्हीलर बेचने वाली कंपनियां भी इस बात से सहमत हैं कि पंजाब में उक्त टेस्टिंग की सुविधा मौजूद ही नहीं है, जिस वजह से चालकों के लिए सर्टिफिकेट ले पाना मुश्किल है। यूनाइटेड ऑटो रिक्शा ट्रेड यूनियन सीएनजी के प्रधान अनिल ठाकुर एवं पंजाब प्रधान रवि सभरवाल ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में सीएनजी उपलब्ध न हो पाने के चलते ही थ्री व्हीलर खड़े हो गए हैं और चालकों की कमाई बंद हो गई है। जिस वजह से उनके परिवारों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को सोमवार तक इस समस्या का हर हाल में हल कर देना चाहिए। अगर टेस्टिंग जरूरी भी है तो टेस्टिंग की सुविधा भी शुरू कर देनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here