श्रीनगर/नगर संवाददाता : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के तलाश एवं घेराबंदी अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद आज सुबह पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक गांव में तलाश एवं घेराबंदी अभियान शुरू किया। इसी दौरान वहां छिपे एक आतंकवादी ने उन पर गोलीबारी की जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।
मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और उसके पास से गोला बारूद बरामद किए गए हैं। आतंकवादी की पहचान की जा रही है।