श्रीनगर, नगर संवाददाता: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (स्कीम्स) में ली।
फारूक अब्दुल्ला के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता और माता ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली है।
उमर ने स्कीम्स के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद दिया और दूसरों से टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक किडनी प्रत्यारोपण के लिए उनके पिता इम्यूनोसप्रेसेन्ट पर हैं और उन्हें कोविड का टीका लगाया गया है।
उमर ने ट्वीट किया, स्कीम्स, श्रीनगर के डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को धन्यवाद। आज मेरे 85 वर्षीय पिता और मेरी मां की पहली कोविड खुराक थी। मेरे पिता को किडनी प्रत्यारोपण के लिए इम्यूनोसप्रेसेन्ट होने सहित कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं। अगर वह वैक्सीन लगवा सकते हैं, तो आप भी लगवा सकते हैं।